ऊना: (ओम प्रकाश ठाकुर); हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हैं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, ऊना जिले के घालूवाल पल के पास एक गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 15 घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया है। धमांदरी के ग्रामीण स्वां नदी में विसर्जन के लिए जा रहे थे और मालवाहक वाहन सवार थे।