मंडी: हिमाचल प्रदेश में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में खासकर छोटे बच्चों व महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता जा रहा है। रास्ते में बंदर कब हमला कर दें, कुछ कहा नहीं जा सकता। मामला जिला मंडी के सुंदरनगर शहर की डैहर उपतहसील का है, यहां एक बंदर ने स्कूल जा रहे नौवीं कक्षा के छात्र पर हमला कर दिया। बंदर के हमले से बचने के लिए वह बुरी तरह से घायल हुआ है।
घायल की पहचान अनुज शर्मा पुत्र सुनील कुमार निवासी समलेहु डाकघर बरोटी ज़िला मंडी के रूप में हुई है। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अनुज घर से स्कूल की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक बंदर ने अनुज पर पीछे से हमला कर दिया। बंदर के हमले से बचने के लिए उसने सड़क किनारे 10 फीट ऊंचे डंगे से छलांग लगा दी।
जिससे वह बुरी तरह से घायल हुआ है। घटना के बाद अनुज को उपचार के लिए सिविल अस्पताल डैहर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद सुंदरनगर रेफर किया है। वही, गांव में बंदरों के लगातार बढ़ रहे हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।