चंबा , 13 फरबरी ( स्वर्ण दीपक रैणा ); कांग्रेस सरकार ने मरेडी में जल शक्ति विभाग के सब डिविजन को बंद करके अपनी घटिया मानसिकता का प्रमाण दिया है। मरेडी में सब डिविजन खुलने से जहां एक दर्जन पंचायतो के हजारों लोगों को विभाग की योजनाओं का घर द्वार लाभ मिल रहा था। उन लोगों की सुविधा को कांग्रेस ने सत्ता में आते ही खत्म कर दिया। सब डिविजन में भाजपा सरकार ने एसडीओ, दो जेई और अन्य फील्ड स्टाफ की तैैनाती की थी। जिन्हें कांग्रेस ने दूसरी जगह ट्रांसफर कर दिया है। अब सब डिविजन का कार्यालय ताला लटकने से बेजान हो गया है।
भाजपा प्रदेश सचिव जय सिंह ने मंगलवार को सब डिविजन कार्यालय के बाहर कांग्रेस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कार्याल्य के दरवाजों पर लटके तालों को दिखाते हुए कहा कि यह ताले कांग्रेस सरकार की देन है। प्रदेश और जिला की जनता ने जिन उम्मीदों के साथ कांग्रेस को सत्ता में बिठाया। उन उम्मीदों को कांग्रेस ने सत्तासीन होते ही तोड़ दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जल्द ही डिनोटिफाई किए गए सब डिविजन कार्यालय को बहाल नहीं किया तो भाजपा कांग्रेस के मुख्यमंत्री के खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन करेगी। साथ ही कांग्रेस के विधायकों से भी इसकी जवाबदेही मांगी जाएगी। क्योंकि चंबा की जनता ने कांग्रेस के प्रत्याशी को डिनोटिफाई करवाने के लिए विधानसभा में नहीं पहुंचाया है।