शिमला: हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप पठानियां 67वें राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने आज भारतीय समयानुसार 3 बजकर 25 मिनट पर सिडनी (आस्ट्रेलिया) पहुँच गए हैं। उनके साथ विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा भी सिडनी गए हैं।
कुलदीप सिंह पठानियां 5 से 8 नवम्बर तक सिडनी स्थित न्यू साउथ वेल्स में आयोजित होने वाले राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के उपरान्त तीन देशों क्रमश: न्यूजीलैंड, जापान तथा दक्षिण कोरिया के अध्ययन प्रवास पर रहेंगे।
कुलदीप पठानियां गत रात्री इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले वायु मार्ग द्वारा मलेशिया (क्वालालम्पुर) पहुँचे तथा 2 घण्टे के विश्राम के बाद सिडनी के लिए रवाना हुए। विधान सभा अध्यक्ष 5 से 8 नवम्बर, 2024 तक राष्ट्रमण्डल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए सिडनी में ही रहेंगे। कुलदीप सिंह पठानियां सम्मेलन के दौरान चर्चा के लिए चयनित तीनों विषयों पर अलग- अलग समय में अपना सम्बोधन देंगे।
विधान सभा अध्यक्ष सम्मेलन के प्रथम दिन “पुलों का निर्माण: स्वदेशी लोगों के साथ सार्थक जुड़ाव के लिए संसदीय रूप रेखा’’ ( Building bridges: Parliamentary frame works for meaningfully engaging with indequedons peoples) विषय पर अपना सम्बोधन देंगे। कुलदीप पठानियां सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सभी सत्रों में भाग लेंगे।