किन्नौर: (HD News); पुलिस थाना भावानगर के तहत आने वाले निगुलसरी में बुधवार शाम एक कार एनएच-पांच से खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और रेस्क्यू दल घटनास्थल पर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक, कार एचपी 27ए 2672 में सवार होकर चालक रामपुर से अपने घर रुशकुलंग जा रहा था। बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे वह निगुलसरी के समीप पहुंचा। इस दौरान नियंत्रण खोने के कारण कार नेशनल हाईवे-पांच से करीब तीन सौ फीट नीचे खाई में जा गिरी।
हादसा इतना भयानक था कि निगुलसरी खड्ड तक पहुंचते पहुंचते कार के परखचे उड़ गए। इस हादसे में जिला किन्नौर की तहसील पूह के गांव गांव रुशकुलंग के 50 वर्षीय पदम सिंह, पुत्र गोपी राम की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस थाना भावानगर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस का दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया। हादसे के मृतक को घटनास्थल से बाहर निकालने के लिए क्यूआरटी टीम, चौरा बैरियर और रामपुर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
बताया जा रहा है कि पदम सिंह अपने बच्चों को रामपुर में छोड़कर अपने गांव की ओर जा रहा था। एसपी किन्नौर अभिषेक ने बताया कि निगुलसरी में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।