मंडी: प्रदेश में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन खनन माफिया के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वह अधिकारियों पर ही हमला करने लगे हैं। एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर पर सोमवार देर शाम बिंद्रावनी के पास अवैध खनन की जांच के दौरान दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया।
उन पर लात मुक्के बरसाए। इससे उनका का एक दांत टूट गया। चालक ने हिम्मत दिखाकर ओमकांत ठाकुर को हमलावरों से बचाया। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वह खनन विभाग के अधिकारियों के साथ अवैध खनन की जांच करने गए थे।
![](/images/advt/small52.gif?v=241208214825)
बिना सुरक्षा पहुंचे थे जांच करने
एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर को सूचना मिली थी कि बिंद्रावनी में ब्यास नदी से आठ से 10 लोग अवैध खनन कर रहे हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर ले जा रहे हैं। इस पर वह बिना पुलिस बल के मौके पर जांच के लिए पहुंचे।
जब उन्होंने खनन कार्य रोकने और वाहनों की जांच करने की कोशिश की तो खनन माफिया के दो गुर्गों ने उन पर हमला कर दिया। इससे उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं। वह जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन हैं। खनन करने वालों में 10 से 12 लोग शामिल थे। अधिकतर शराब के नशे में धुत थे।
![](/images/advt/small53.jpg?v=240424030211)
आरोपित की तलाश जारी
एक आरोपित सराज हलके के जंजैहली का रहने वाला बताया जा रहा है। उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने अस्पताल में पहुंच कर ओमकांत ठाकुर का कुशलक्षेम जाना। पुलिस विभाग को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए।
एसडीएम पर हुए हमले को लेकर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है और आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने भविष्य में इस तरह की कार्रवाई के लिए पीएसओ साथ ले जाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपितों की तलाश की जा रही है।
![](/images/advt/small56.jpg?v=241130202009)
ड्राइवर बीच में नहीं आता तो...
बता दें कि अगर चालक बीच में बचाव करने नहीं आता तो पत्थर से हमला कर उनको अधिक नुकसान पहुंचाया जा सकता था। सोमवार को जब एसडीएम मौके पर पहुंचे तो 5 लोग ट्रैक्टर के रेत भर रहे थे। कुछ लोग मौके से भाग गए जबकि एक व्यक्ति जो नशे में थे उन्होंने हमला कर दिया।
एसडीएम के चालक ने तुरंत बीच बचाव किया उनको के तरफ से पकड़ा। हमलावर फिर भी नहीं रुके और उन्होंने मौके पर चालक और एसडीएम को मारे। इस दौरान हमलावर ने पत्थर उठाकर एसडीएम को मारना चाहा, लेकिन चालक ने बीच बचाव कर उसे फिंकवा दिया। इसी बीच एसडीएम ने पुलिस को भी सूचित कर दिया।
![](/images/advt/small55.jpg?v=250102173854)