शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां 24 व 25 अगस्त, को दिल्ली विधान सभा द्वारा वीर विठ्ठलभाई पटेल के प्रथम निर्वाचित भारतीय अध्यक्ष के 100 वर्ष पूर्ण होने की स्मृति में आयोजित पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेने के लिए शनिवार को शिमला से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनके साथ विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार, विधान सभा सचिव यशपाल शर्मा तथा संयुक्त निदेशक विधान सभा हरदयाल भारद्वाज भी साथ जाएँगे।
पठानियां चण्डीगढ़ से वायु मार्ग द्वारा शनिवार को नई दिल्ली पहुँचेंगे तथा 24 अगस्त को दिल्ली विधान सभा हॉल में आयोजित होने वाले सम्मेलन में शामिल होंगे। इस अवसर पर विधान परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा भारत के सभी राज्य विधान मण्डलों के पीठासीन अधिकारी भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ भारत के चेयरमैन एवं लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे तथा राज्य सभा उप-सभापति डॉ0 हरिवंश भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुलदीप पठानियां इस अवसर पर “विठ्ठलभाई पटेल: भारत के संविधान और विधायी संस्थाओं को आकार देने में उनकी भूमिका” पर अपना सम्बोधन देंगे तथा कई सत्रों का संचालन भी करेंगे। इसके अतिरिक्त नई दिल्ली स्थित लोक सभा भवन एनेक्सी में पठानियां 24 अगस्त को अपराह्न 6:30 बजे बारबाडोज (वैस्टइंडिज) में आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ सम्मेलन में भाग लेने वाले भारतीय प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों की ब्रिफिंग बैठक में भी भाग लेंगे।