सोलन : (HD News); मिली जानकारी के अनुसार अल्ट्राटेक बागा से सीमेंट लेकर चंडी की ओर जा रहा ट्रक (नंबर HP 11A-4717) गुरुवार को गम्भरपुल से लगभग एक किलोमीटर आगे कुठाड़ रोड पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा अचानक सड़क पर नियंत्रण बिगड़ने के कारण हुआ बताया जा रहा है।
सौभाग्य से ट्रक चालक इस दुर्घटना में सुरक्षित बच गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक की मदद करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग किया।
