नई दिल्ली (HD News): लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के साथ बारबाडोज में आयोजित होने वाले 68वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (Commonwealth Parliamentary Association - CPA) सम्मेलन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर राज्यसभा उपसभापति डॉ. हरिवंश और दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संसदीय परंपराओं के सुदृढ़ीकरण, लोकतांत्रिक मूल्यों के संवर्धन तथा सदस्य देशों के बीच आपसी सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
आगामी CPA सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल लोकतंत्र, सुशासन एवं समावेशी विकास से जुड़े विषयों पर अपने दृष्टिकोण को प्रस्तुत करेगा और विभिन्न देशों के सांसदों के साथ अनुभव साझा करेगा।