शिमला (HD News): हिमाचल प्रदेश विधानसभा सचिवालय में आज सुबह सरस्वती पैराडाइज इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शिमला और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अनाडेल के छात्र-छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बच्चों ने विधानसभा अध्यक्ष से संसदीय प्रणाली, विधानसभा की कार्यप्रणाली और स्पीकर के चुनाव से जुड़े कई सवाल पूछे, जिनका विस्तार से जवाब विधानसभा अध्यक्ष ने दिया।
विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को बताया कि भारतीय संसदीय प्रणाली संघीय ढांचे पर आधारित है, जिसमें संघ और राज्य दोनों शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश में बहुदलीय प्रणाली प्रचलित है, जहां विभिन्न राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों को चुनाव में उतारते हैं और जनता मतदान के जरिए उनका चयन करती है।
पठानिया ने समझाया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा में 68 सीटों का प्रावधान है और जिस दल के पास 35 या उससे अधिक सीटें होती हैं, वही सरकार का गठन करता है। उन्होंने बताया कि सरकार के गठन के बाद मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल का चयन होता है और राज्यपाल मंत्रिपरिषद की सलाह पर कार्य करते हैं।

स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया को उन्होंने विस्तार से समझाते हुए कहा कि सबसे पहले सदन का सबसे वरिष्ठ सदस्य प्रोटेम स्पीकर के रूप में चुनाव प्रक्रिया शुरू करता है। यदि स्पीकर पद के लिए केवल एक ही उम्मीदवार होता है, तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाता है, लेकिन एक से अधिक उम्मीदवार होने पर गुप्त मतदान कराया जाता है और बहुमत से स्पीकर का चुनाव होता है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों को सदन की कार्यवाही देखने के लिए आमंत्रित किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया।