शिमला (HD News): लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आगामी 22 सितम्बर, 2025 को परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से उनके कार्यालय कक्ष में भेंट की और 24 सितम्बर, 2025 को शिमला स्थित मरीना होटल में आयोजित होने वाले रिसेप्शन कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र उन्हें सौंपा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंत्री विक्रमादित्य सिंह को अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की।
