हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दशहरे के दिन जश्न का माहौल मातम में बदल गया। अर्की के धैणा गांव से सिरमौर की ओर जा रही एक बारात के दौरान दर्दनाक हादसा पेश आया, जब बारात में शामिल से एक कार नैना टिक्कर के पास अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें विस्तार से -
अर्की : (HD News); हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में दशहरे के दिन खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। शादी समारोह में जा रहे बरातियों की एक कार गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, सोलन जिला के अर्की उपमंडल के धैणा गांव से एक शादी की बारात पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के ढंगयार जा रही थी। इस दौरान नैना टिक्कर-ढंगयार सड़क पर किला कलाच के समीप कार (नंबर HP 11A 3859) अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

कार में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें से वीरेंद्र और लीला दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक केशव, जयदेव और कमलचंद गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत एमएमयू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, सुल्तानपुर रेफर किया गया, जहां जयदेव और केशव की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

दशहरे के शुभ पर्व पर घटित यह हृदयविदारक हादसा पूरे क्षेत्र को शोक और स्तब्धता में डूबो गया है। खुशियों के अवसर पर बरात की यात्रा मातम में बदल जाना परिजनों और स्थानीय लोगों के लिए गहरा सदमा है। मृतकों के परिवारों के आंसू थम नहीं रहे, वहीं घायल जीवन और मौत के बीच जूझ रहे हैं। इस घटना ने एक बार फिर यह संदेश दिया है कि पर्व-त्योहार व शादी समारोह के समय सड़क सुरक्षा और सतर्कता कितनी आवश्यक है। प्रशासन और समाज दोनों को मिलकर ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे, ताकि खुशियों के मौके कभी त्रासदी में न बदलें।

डिस्क्लेमर - यह समाचार पाठकों को जानकारी देने के उद्देश्य से प्रकाशित किया गया है। घटना से जुड़ी जानकारी प्राप्त स्रोतों और स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से जुटाई गई है। घायलों की स्थिति और अन्य विवरण समय के साथ बदल सकते हैं। समाचार में दी गई सभी जानकारी वर्तमान समय की सटीक रिपोर्ट पर आधारित है।