शिमला (HD News): हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के सातवें दिन सोमवार को जलशक्ति विभाग के पैरा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर विधानसभा के बाहर चौड़ा मैदान में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेश की पानी सप्लाई ठप कर दी जाएगी।
धरने में बीजेपी विधायक हंस राज, विनोद कुमार, रीना कश्यप और इंद्र दत्त लखनपाल भी पहुंचे। उन्होंने पैरा वर्कर्स को आश्वासन दिया कि विपक्ष उनके मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से उठाएगा। विधायक विनोद कुमार ने कहा कि जलशक्ति विभाग के पैरा वर्कर विपरीत परिस्थितियों में बेहद कम वेतन पर सेवाएं दे रहे हैं, ऐसे में सरकार को उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

जलशक्ति विभाग पैरा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष महेश वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार पिछले चार–पांच वर्षों से उनकी मांगों को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बना पाई है। उन्हें आज भी बेहद कम वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को डिप्टी सीएम का काफिला उनके सामने से गुजरा, लेकिन उन्होंने उनकी बातें सुनने की जहमत तक नहीं उठाई।
महेश वर्मा ने साफ कहा कि यूनियन के सदस्य सीएम या मंत्रियों से मिलने विधानसभा के अंदर नहीं जाएंगे। जैसे चुनाव के समय नेता वोट मांगने उनके दरवाजे तक आते हैं, वैसे ही आज भी उन्हें बाहर आकर वार्ता करनी होगी। यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द बातचीत नहीं की, तो अगली रणनीति तय कर प्रदेशभर में पानी की सप्लाई रोकने का कड़ा फैसला लिया जाएगा।