शिमला जिला प्रशासन ने अवैध सिलेंडर सप्लाई करने वाले गैस माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी में 372 अवैध सिलेंडर और 3 वाहन जब्त किए गए। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जन सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पढ़ें विस्तार से..
शिमला (HD News): शिमला जिला प्रशासन ने गैस माफियाओं की कमर तोड़ दी है। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार सुबह की गई त्वरित कार्रवाई में प्रशासन ने न सिर्फ 372 अवैध सिलेंडर जब्त किए बल्कि 3 वाहनों को भी कब्जे में ले लिया। यह पूरा जखीरा एसजेवीएन कार्यालय शनान के समीप स्थित संजीव कुमार गैस एजेंसी से बरामद किया गया।
जिला दण्डाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने बताया कि सूचना मिलते ही सुबह 10 बजे एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी। टीम में जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग नरेंद्र धीमान, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनीता ठाकुर, हेड कांस्टेबल विक्रम और कांस्टेबल विकास भी मौजूद रहे।

निरीक्षण के दौरान मौके से 240 भरे सिलेंडर (21 किलोग्राम), 116 खाली सिलेंडर, 4 खाली सिलेंडर (12 किलोग्राम), 1 खाली सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) और 35 प्रेशर रेगुलेटर जब्त किए गए। तीनों वाहन एचपी 63सी-8101, एचपी 63-0383 और एचआर 67ई-3833 भी प्रशासन ने सीज कर लिए
इसी कड़ी में रोहड़ू उपमंडल में भी छापेमारी की गई, जहां एएसआई विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल परमिंदर कुमार और खाद्य आपूर्ति निरीक्षक रजत देष्टा की टीम ने 11 अवैध सिलेंडर जब्त किए।
अवैध गैस सप्लाई पर जीरो टॉलरेंस : डीसी शिमला
डीसी शिमला अनुपम कश्यप ने साफ चेतावनी दी कि होटलों और ढाबों को अवैध गैस सप्लाई करने वाले माफिया किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला आम लोगों की जिंदगी और सुरक्षा से सीधे जुड़ा हुआ है, इसलिए नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
"जन सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध कारोबारियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।" – अनुपम कश्यप, डीसी शिमला
शिमला जिला प्रशासन की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि जन सुरक्षा से समझौता करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। अवैध गैस सिलेंडर का कारोबार करने वाले चाहे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों, प्रशासन अब उन्हें बख्शने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में ऐसे माफियाओं पर और भी सख्त कार्रवाई होगी।