शिमला जिला के शोघी क्षेत्र में शनिवार सुबह सड़क हादसों की दो घटनाओं ने अफरा-तफरी मचा दी। पहले हादसे में तारादेवी और शोघी के बीच सोनू बंगला के पास सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक समेत एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। वहीं, दूसरी घटना में शोघी के पास एचआरटीसी की बस और एक निजी वोल्वो बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); राजधानी शिमला के शोघी के पास शनिवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों से हड़कंप मच गया। पहली घटना में तारादेवी और शोघी के बीच सोनू बंगला के पास सीमेंट से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। हादसे में चालक समेत एक अन्य सवार घायल हो गया, जिन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक में तकनीकी खराबी आने से चालक ने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे लगी रेलिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरा। राहत टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

इसी दौरान, शोघी के पास ही दूसरी घटना में एचआरटीसी की बस और एक निजी वोल्वो बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की बस यात्रियों को लेकर सोलन जा रही थी, तभी सामने से आई निजी बस से उसकी टक्कर हो गई। दोनों घटनाओं के बाद कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा, हालांकि पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाल लिया।
शोघी में एक ही सुबह हुए दो सड़क हादसों ने एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी खामियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां ट्रक चालक और सवार व्यक्ति घायल होकर अस्पताल पहुंचाए गए, वहीं बस दुर्घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ, यह राहत की बात रही। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं यातायात नियमों की सख्ती, वाहनों की तकनीकी जांच और चालकों की सतर्कता की अहमियत को साफ तौर पर दर्शाती हैं।