शिमला, 6 सितंबर 2025 (HD News): हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। शनिवार को जारी आदेशों में एक आईपीएस और 12 एचपीएस (हिमाचल पुलिस सर्विस) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। सरकार ने इस फेरबदल को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
आईपीएस स्तर पर बदलाव
सरकार ने साल 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी सुशील चौधरी को उनकी नियुक्ति का इंतजार खत्म करते हुए एसडीपीओ देहरा, जिला कांगड़ा नियुक्त किया है। वहीं, साल 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हितेश लखनपाल, जो फिलहाल एएसपी कांगड़ा थे, उन्हें एएसपी चंबा लगाया गया है।

एचपीएस अधिकारियों के तबादले
एचपीएस अधिकारियों में कई महत्वपूर्ण फेरबदल किए गए हैं। आदेशों के अनुसार –
दिनेश शर्मा, एएसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला → अब एएसपी थर्ड बटालियन पंडोह
हेमंत कुमार, एसडीपीओ डलहौजी → अब डीएसपी रिजर्व बटालियन सकोह
खजाना राम → डीएसपी एसडीआरएफ मंडी
चंद्रपाल सिंह → एसडीपीओ नूरपूर
विक्रम चौहान → डीएसपी इंटेलिजेंस, सीआईडी शिमला
विशाल वर्मा → एसडीपीओ घुमारवी
चमन लाल → डीएसपी रिजर्व बटालियन जंगलबैरी, हमीरपुर
नवीन झालटा → डीएसपी स्टेट विजिलेंस शिमला
अनिल कुमार → डीएसपी रिजर्व बटालियन बनगढ़, ऊना
मयंक शर्मा → एसडीपीओ डलहौजी
उमेश्वर राना → डीएसपी किन्नौर
प्रशासनिक दृष्टि से अहम कदम
सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले इस तरह के फेरबदल का मकसद पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी व चुस्त-दुरुस्त बनाना है। नए तबादलों से प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर नई रणनीति और कामकाज में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।