हिमाचल प्रदेश के सोलन जनपद के अंतर्गत उपमंडल अर्की में शुक्रवार को बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। वरिष्ठ अधिवक्ता तुलसीराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस चुनावी प्रक्रिया में लोकतांत्रिक मूल्यों की मिसाल पेश करते हुए भूपेंद्र कुमार शर्मा को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का नया अध्यक्ष चुना गया। नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभालते ही बार के हितों और लंबित विकास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने का संकल्प दोहराया है। पढ़ें पूरी खबर..
अर्की (सोलन) : 2 जनवरी, 2026; (HD News) उपमंडल अर्की के न्यायिक परिसर में शुक्रवार को बार एसोसिएशन अर्की के वार्षिक चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान बार की एकता और आपसी समन्वय की अनूठी मिसाल देखने को मिली, जहाँ पूरी कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति (निर्विरोध) से किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता एवं चुनाव अधिकारी तुलसीराम ठाकुर की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करवाया गया।
लोकतांत्रिक मूल्यों और एकता का परिचय
चुनाव अधिकारी तुलसीराम ठाकुर ने चुनावी प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि बार के सभी सदस्यों ने एकजुटता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के बीच इस प्रकार का तालमेल न केवल संगठन को मजबूती प्रदान करता है, बल्कि न्यायिक कार्यों के सुचारू संचालन में भी सहायक सिद्ध होता है।

नई कार्यकारिणी का गठन
घोषित परिणामों के अनुसार, वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र कुमार शर्मा को बार एसोसिएशन अर्की का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, अजय कौशल को उपाध्यक्ष, प्रेमलाल सहगल को महासचिव, रमन शर्मा को कोषाध्यक्ष, नितीश भारद्वाज को प्रेस सचिव और अमिता ठाकुर को लाइब्रेरियन के पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूर्व कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना
चुनाव के उपरांत आयोजित बैठक में बार के सभी सदस्यों ने निवर्तमान अध्यक्ष जोगेंद्र ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा पिछले कार्यकाल में किए गए विकासात्मक कार्यों की मुक्तकंठ से सराहना की। सदस्यों ने कहा कि पूर्व कमेटी ने अधिवक्ताओं की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और बार रूम की सुविधाओं को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई।

अधूरी परियोजनाओं को पूरा करना लक्ष्य: नवनियुक्त अध्यक्ष
नवनियुक्त अध्यक्ष भूपेंद्र कुमार शर्मा ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि वह बार की गरिमा को बनाए रखने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे सभी वरिष्ठ व युवा अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और पिछले कार्यकाल के बचे हुए शेष कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए नई योजनाएं भी लागू की जाएंगी।
नई टीम के गठन पर क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक संगठनों और कानूनी विशेषज्ञों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। चुनावी प्रक्रिया के समापन पर सभी पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया गया और भविष्य के सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी गईं।
