कोरोना वायरस आज तक की सबसे भयानक त्रासदी है, किसी भी भूकंप, सुनामी, महामारी से इसका प्रभाव बहुत ही ज्यादा बताया जा रहा है। दुनिया भर में प्रतिदिन कोरोना वायरस के हज़ारो मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन ये भी सच है कि बहुत बड़ी संख्या में स्वास्थ्य एजेंसियों की नज़र से ये मामले बच भी गए होंगे। इस समय तक विश्व में 23 लाख से अधिक लोग करोना से प्रभावित है और लगभग डेढ़ से अधिक लोग अपनी जान गँवा चुके है ।
अधिक उम्र वाले, जिनको कोई बीमारी हो, या जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, उन लोगो को करोना वायरस होने का का खतरा बहुत अधिक हो जाता है। करोना वायरस के कारण गले में इन्फेक्शन हो जाता है, जिससे सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होने, गर्मी में, शरीर के अंदर का तापमान बढ़ने से कोरोना वायरस से प्रभावित होने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है। सबसे अच्छा करोना वायरस का इलाज सोशल डिस्टेंसिंग है।
कोरोना वायरस का खतरा इतना इतना अधिक गंभीर है कि इसमें हमारी ज़रा सी भी लापरवाही हमारे परिवार, समाज के लिए जानलेवा हो सकती है।
ये है सबसे अचूक करोना वायरस का इलाज : जी हाँ इन उपायों को करने से निश्चय ही करोना वायरस से बचाव हो सकता है..
1. सुबह की शुरुआत रात के रखे तीन – चार गिलास पानी को गर्म करके उसमें भी नींबू निचोड़कर उसके साथ चौथाई चम्मच हल्दी को फांकने के साथ करे।
2. प्रतिदिन सुबह नीम या गेलॉय की दातुन अवश्य करें। उससे मुंह, पेट के वायरस बहुत हद तक नष्ट हो जाते है। यह बहुत ही अच्छा करोना वायरस का बचाव है।
3. एक चम्मच सरसों का तेल हल्का गर्म करें, फिर रूई से उसे अपने नथुनों में अच्छी तरह से लगाकर चार पांच बार लंबी लंबी सांस लें। इससे किसी भी प्रकार का गले, पेट का इन्फेक्शन नहीं होगा। इसे सुबह स्नान के बाद तथा रात में सोते समय दो बार अवश्य करें, रात में इसे अच्छी तरह अपनी नाभि पर भी लगाएं। इस्तेमाल के बाद रूई को डस्टबिन में डाल दें।
4. सुबह कम से कम आधा घंटा धूप में अवश्य बैठें।
5. सुबह शाम कम से कम दो बार तुलसी, अदरक, काली मिर्च, लौंग, इलायची, दालचीनी की चाय पिएं। दिन में हर दो घंटे के बाद गरम पेय पदार्थों जैसे गरम पानी, चाय, काफी, सूप, ग्रीन टी, लेंमन टी, आदि का सेवन अवश्य ही करते रहे।
6. दिन में जब भी पानी पिएं गरम पानी ही पिएं। ( इतना गर्म ना हो कि मुंह जले )
7. दिन में कम से कम दो बार गरारे करिए, एक बार गरम पानी में नमक डालकर, और एक बार गरम पानी में हल्दी डालकर।
8. भोजन से आधा घंटा पहले एक चुटकी अजवायन अच्छी तरह से चबाकर खा लें।
9. विटामिन सी वाले फलों, खट्टे, कड़वे पदार्थो का अधिक से अधिक सेवन करें।
10. फ्रिज, ए सी, कोल्ड ड्रिंक, आइस्क्रीम को इस बिल्कुल भूल जाएं, यह इस समय बहुत ही खतरनाक हैं।
11. लहसुन संक्रमण दूर करने में बहुत शक्तिशाली माना गया है। सुबह 3-4 लहसुन थोड़ा सा चबाएं फिर गुनगुने पानी के साथ निगल जाएं। या रात को सोते समय दो लहसुन की फली काट कर पानी के साथ निगल लें।
कोरोना वायरस (COVID-19) को रोकने या इसके उपचार के लिए कोई भी खास दवा नहीं है। सबसे अच्छा करोना वायरस का इलाज सोशल डिस्टेंसिंग ही है। बता दें कि इलाज से परहेज अच्छा होता है। और जो लॉक डाउन के नियमों का पालन नही करेगा चाहे वो नेता वो या अन्य और कोई रसूखदार, हो सकता है उसकी गलतियों का खमियाजा निर्दोष लोगों को भी भुगतना पड़े।
सभी जानते है कि लोगों को सांस लेने में होने वाली दिक्कत से बचने के लिए, मेडिकल सहायता लेनी पड़ रही है, लेकिन अस्पतालों में भी इस वायरस की वैक्सीन अभी नही है। इसलिए विश्वभर में अबतक लाखों की तादाद में कोरोना संक्रमित मरीज अपनी जान से हाथ धो बैठें है।