
आईपीएल 2020 के 34वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हरा दिया। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए थे। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य का पीछा कर लिया। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने नाबाद 101 रन बनाए। आईपीएल करियर में धवन का यह पहला शतक है।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सैम कर्रन खाता खोले बिना ही तुषार देशपांडे की गेंद पर कैच आउट हो गए। हालांकि, इसके बाद फाफ डू प्लेसिस और शेन वॉटसन ने दूसरे विकेट के लिए 87 रनों की बेहतरीन साझेदारी की।
