IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर अपने नाम किया है। दिल्ली पर मिली जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड पांचवीं बार आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाब रही। दिल्ली की टीम 13 साल में पहली बार फाइनल का सफर तय करने में कामयाब रही, लेकिन उसका खिताब जीतने का ख़वाब अधूरा ही रह गया।
मौजूदा 8 टीमों में से दिल्ली कैपिटल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ऐसी तीन टीमें हैं जो अब तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं। मुंबई इंडियंस के पांच बार खिताब जीतने के अलावा, चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार विजेता बनी है, जबकि केकेआर की टीम ने दो बार इस ट्रॉफी को उठाया है।
राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में आईपीएल का पहला सीजन अपने नाम किया था। 2009 में आईपीएल का खिताब डेक्कन चार्जर्स के खाते में गया और 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही।