शिमला: (हिमदर्शन न्यूज़); कौन बनेगा करोड़पति में हिमाचल का एक बच्चा छाया हुआ है। महज 9 साल की उम्र में केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचने वाले अरुणोदय ने बिग बी के साथ नाटी डाली। शिमला के 9 साल के अरुणोदय के बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन भी कायल हुए हैं। अमिताभ बच्चन ने अरुणोदय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और बच्चे की जिंदादिली की जमकर तारीफ की है।
खुद अमिताभ बच्चन ने अपने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी तस्वीरें शेयर की हैं।
हिमाचल की राजधानी शिमला के कोटखाई का रहने वाला अरुणोदय कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट तक पहुंचा है। शिमला की चाइल्ड डेवलेपमेंट ऑफिसर ममता पॉल शर्मा के बेटे अरुणोदय का ये शूट 25 और 29 नवंबर को प्रसारित होगा।
इससे पहले बुधवार को अमिताभ बच्चन ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो 9 साल के अरुणोदय के साथ नाटी डालते हुए नजर आ रहे हैं। बिग-बी ने बच्चे को लेकर लिखा कि वह आम तौर पर ऐसा नहीं करते हैं, लेकिन वह बच्चे (अरुणोदय शर्मा) की तस्वीरों को सांझा करने से खुद को रोक नहीं पाए।