भारत और इंग्लैंड के बीच T20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में कांटे की टक्कर, दोनों टीमें एडिलेड में टकराएंगी, जानिए, मुकाबले से जुड़े अहम अपडेट्स..
शिमला: (हिमदर्शन समाचार); आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को खेला जाएगा, जिसमें भारत और इंग्लैंड का आमना-सामना होगा। दोनों टीमों की भिड़ंत एडिलेड ओवल मैदान पर होगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा। भारत ने ग्रुप चरण में पांच मैचों में से चार जीते और एक गंवाया। भारत ग्रुप-2 की तालिका में शीर्ष पर रहा।
इंग्लैंड को इतने ही मैचों में तीन जीत और एक हार नसीब हुई और वो ग्रुप-2 की तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। इंग्लैंड का एक मैच बेनतीजा रहा। बता दें कि भारत और इंग्लैंड की कुल 22 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टक्कर हुई है। भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 12 मैच अपने अपने नाम किए हैं। वहीं, दोनों ने टी20 विश्व कप में आपस में तीन मैच खेले हैं, जिसमें भारत ने दो और इंग्लैंड ने एक मर्तबा बाजी मारी।
कैसी होगी एडिलेड की पिच-मौसम?
एडिलेड ओवल की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं है। यहां गेंदबाजों को विकेट से सहायता मिलती है। मौजूदा टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ा है। भारत-इंग्लैंड मुकाबले में भी पिच के व्यवहार में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। टॉस की काफी अहम भूमिका रहेगी। टॉस जीतने वाला कप्तान स्कोर को डिफेंड करने का विकल्प चुन सकता है। दूसरी ओर, मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है।
वहां के समयानुसार मैच शाम सात बजे शुरू होगा। हालांकि, सुबह के समय एडिलेड में बारिश हो सकती है। एडिलेड में गुरुवार को तापमान के 17-24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
India vs England Predicted Playing XI
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, डेविड मालन/फिलिप साल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड/टाइमल मिल्स।