एक ओवर में 7 छक्के, दोहरा शतक; ऐसा कारनामा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बनें ऋतुराज गायकवाड, लेकिन ये बल्लेबाज लगा चुका है एक ओवर में 8 छक्के, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: महाराष्ट्र के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को विजय हजारे ट्राफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी ग्राउंड पर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट मैच के दौरान एक ओवर में सात छक्के जड़कर लिस्ट-ए (अंतरराष्ट्रीय व घरेलू वनडे) में नया विश्व रिकार्ड बनाया। महाराष्ट्र ने यह मैच 58 रन से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 50 ओवर में 331 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन करण शर्मा की कप्तानी वाली उप्र टीम 272 रनों पर ही सिमट गई। इससे पहले रुतुराज ने शिवा सिंह के 49वें ओवर में कुल 43 रन बनाए। शिवा ने इस ओवर में एक नोबाल भी की जिससे यह सात गेंद का ओवर हो गया। रुतुराज उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक ओवर में कम से कम लगातार छह छक्के जड़े हों। उनसे पहले सर गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्षल गिब्स, युवराज सिंह, रास व्हाइटली, हजरतउल्ला जजई, लियो कार्टर, कीरोन पोलार्ड और तिसारा परेरा यह कारनामा कर चुके हैं।
अगर प्रथम श्रेणी मैचों की बात करें तो एक ओवर में आठ छक्के मारने का रिकार्ड न्यूजीलैंड के ली जर्मोन के नाम पर है। उन्होंने वेलिंगटन में शेल ट्राफी में यह कमाल किया था। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ली जर्मोन ने लिस्ट ए क्रिकेट में साल 1990 में वेलिंगटन में शेल ट्रॉफी के एक मैच में आठ छक्के लगाए थे।