IND vs AUS: 100वें टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के नाम दर्ज हुआ 'खास रिकॉर्ड', रिकी पोंटिंग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी
Cheteshwar Pujara 100th Test: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला गया. इस तरह भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. बहरहाल, दिल्ली टेस्ट मैच टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच था. चेतेश्वर पुजारा अपने 100वें टेस्ट की पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए, लेकिन दूसरी पारी में विनिंग फोर के साथ टीम को जीत दिलाई.