दर्दनाक सड़क हादसा; महाकुंभ से लौट रही बस ट्रक से टकराई, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल, पढ़ें पूरी खबर..
Agra Road Accident: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उस समय अफरा-तफरी और चीखपुकार मच गई जब एक यात्री बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सुबह तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं.
जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस महाकुंभ से वापस आ रही थी और लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक से जा टकराई. जिससे भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 19 लोग घायल हो गए. यह भीषण सड़क हादसा थाना फतेहाबाद क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे 27 किलोमीटर पर हुआ.

ओवरटेक के चक्कर में बस ट्रक से टकराई
बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस के परखच्चे उड़ गए. सुबह के वक्त हुए हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. भीषण हादसे में बस में सवार यात्री फंस गए जिन्हें बाहर निकाला गया. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे के चलते चीखपुकार मच गई. हादसे की ये घटना सुबह 5:40 बजे की बताई जा रही है.
लखनऊ की ओर से आ रही बस संख्या RJ 18 PB 5811 किलोमीटर 27 पर ट्रक से जा टकराई. बस और ट्रक की जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर भागे, क्षतिग्रस्त बस में से घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया. भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मामले में पुलिस ने क्या बोला ?
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल पहुंच गया और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बुरी से तरह से क्षतिग्रस्त बस में से घायलों को बाहर निकाला गया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हुए है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह हादसा थाना फतेहाबाद क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ जिसकी जानकारी थाना फतेहाबाद प्रभारी डीपी तिवारी ने दी.
