हनुमान जयंती के मौके पर आज शिमला जिले के जाखू मंदिर में सुबह से ही श्रद्धा का सैलाब उमड़ा। यहां पर सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोले गए। जिसके बाद भक्तों की एक लंबी कतारें देखने को मिली। बजरंगबली का शृंगार कर हवन किया गया। भक्तों द्वारा मंदिर में भजन व संकीर्तन किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के साथ पर्यटक भी मंदिर में माथा टेकने के लिए पहुंच रहे है। हिंदू पंचांग के अनुसार हनुमान जयंती चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आती है।
शिमला: हनुमान जयंती के मौके पर शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में कपाट खुलते ही भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। भक्तों ने मंदिर में भगवान हनुमान की पूजा अर्चना की और अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगी। सुबह के वक्त होने वाली पूजा में भी बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया।

जाखू मंदिर में दर्शन करने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं। जाखू शिमला शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी है और यहां भगवान हनुमान की 108 फीट ऊंची मूर्ति भी है। हनुमान जयंती पर आज सुबह चार बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए।
प्रातः 4:30 बजे भगवान हनुमान का भव्य श्रृंगार किया गया। उसके बाद आरती हुई। मंदिर के पुजारी राम लाल शर्मा ने बताया कि हनुमान जयंती के मौके पर मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी है लोग दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
