विद्यालयों के विकास में प्रबंधन समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह न केवल शैक्षिक गतिविधियों को सुदृढ़ करती है, बल्कि विद्यालय और समुदाय के बीच सेतु का कार्य भी करती है। इसी क्रम में अर्की उपमंडल के सुरजपुर विद्यालय में नई प्रबंधन समिति का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष और सचिव सहित कई सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से किया गया।
अर्की, 23 मई 2025; (HD News); सुरजपुर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति का सफलतापूर्वक गठन किया गया। इस प्रक्रिया में सर्वसम्मति से विनोद ठाकुर को समिति का अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रकाश चन्द शर्मा को सचिव पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
समिति में स्थानीय अभिभावकों एवं सामाजिक रूप से सक्रिय नागरिकों को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है, ताकि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित हो सके।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सचिव सहित सभी सदस्यों को उनके नवनिर्दिष्ट दायित्वों के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई हैं। यह समिति शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने एवं विद्यालय से जुड़ी गतिविधियों में पारदर्शिता लाने के लिए कार्यरत रहेगी।
सुरजपुर विद्यालय में गठित नई प्रबंधन समिति से अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों को बड़ी उम्मीदें हैं। सभी सदस्य अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन कर विद्यालय को शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक दृष्टि से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएँगे — ऐसी आशा की जा रही है।
