राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में छात्र लोकतंत्र को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए हेड ब्वाय और हेड गर्ल का चुनाव सम्पन्न किया गया। विद्यालय में मतदान प्रक्रिया के माध्यम से छात्रों ने अपने प्रतिनिधियों का चयन किया, जिसमें निशांत हेड ब्वाय और प्रेरणा हेड गर्ल के रूप में निर्वाचित हुए। यह प्रक्रिया न केवल छात्रों को लोकतांत्रिक प्रणाली की समझ देने हेतु आयोजित की गई, बल्कि उनमें नेतृत्व क्षमता, निर्णय शक्ति और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने के उद्देश्य से भी की गई।
सोलन/अर्की : (हिमदर्शन न्यूज़, बाड़ीधार); राजकीय उच्च विद्यालय लड़ोग में छात्र लोकतंत्र को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हेड ब्वाय और हेड गर्ल का चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतदान प्रक्रिया के माध्यम से निशांत को हेड ब्वाय और प्रेरणा को हेड गर्ल के रूप में चुना गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या मनोरमा चड्ढा ने नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को विद्यालय की मर्यादा व अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में नेतृत्व कौशल, ज़िम्मेदारी और लोकतांत्रिक मूल्यों को विकसित करने में सहायक होती हैं।
चुनाव की पूरी प्रक्रिया शिक्षकों की देखरेख में पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक एवं छात्रगण उपस्थित रहे। विद्यालय प्रशासन ने इस पहल को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया। इस चुनाव के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल मतदान प्रक्रिया की जानकारी मिली, बल्कि उनमें नेतृत्व, सहभागिता और उत्तरदायित्व की भावना भी जागृत हुई।
