बागवानों के लिए बड़ी खबर: अदानी कंपनी ने सेब प्रोक्योरमेंट रेट किए जारी, 24 से ट्रायल, 25 से होगी खरीद - जानें किस क्वालिटी का कितना दाम..       मुख्य न्यायाधीश ने नालदेहरा में पौधारोपण कार्यक्रम में की शिरकत, देवदार का पौधा रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, पढ़ें पूरी खबर..       Dream11 का खेल खत्म ! 28 करोड़ यूजर और ₹9600 करोड़ रेवेन्यू पर ताला, सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर भी उठा सवाल - पढ़ें पूरी खबर       “जनता संकट में, विपक्ष राजनीति में व्यस्त, आपदा पर राजनीति नहीं, रणनीति जरूरी” - संजय अवस्थी का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर       आज का राशिफल : 23 अगस्त 2025; भाग्य का साथ, सफलता के अवसर और रिश्तों में मजबूती, जानें आपकी राशि का हाल       भारतीय विधि संस्थान हरिदेवी के 110 छात्रों ने देखी सदन की कार्यवाही, विधान सभा अध्यक्ष से की मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर       कुलदीप सिंह पठानियां दिल्ली विधान सभा में आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेंगे, पढ़ें पूरी खबर..       कांग्रेस ऑफिस में गुटबाज़ी का विस्फोट: CM सुक्खू और मंत्री विक्रमादित्य के समर्थक आमने-सामने, नारेबाजी से गूंजा राजीव भवन, सह-प्रभारी की अपील बेअसर, पढ़ें पूरी खबर..       नालदेहरा में 23 अगस्त को पौधारोपण अभियान, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करेंगे शिरकत, पढ़ें पूरी खबर..       शिमला तारादेवी : गोयल मोटर के पास सैनी की दुकान में अचानक आग, कोई जनहानि नही, पढ़ें पूरी खबर      

हिमाचल

“जनता संकट में, विपक्ष राजनीति में व्यस्त, आपदा पर राजनीति नहीं, रणनीति जरूरी” - संजय अवस्थी का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

August 23, 2025 11:08 AM
आपदा प्रबंधन पर गरमाई बहस, संजय अवस्थी ने विपक्ष को लताड़ा
Om Prakash Thakur

हिमाचल विधानसभा में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन पर हुई चर्चा पूरे दिन सुर्खियों में रही। पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा और सदन का माहौल कई बार गरमा गया। इसी दौरान कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को सरकार की नाकामी बताना सरासर गलत है। उन्होंने तर्क दिया कि आपदा किसी सरकार की विफलता नहीं, बल्कि जलवायु परिवर्तन और अवैज्ञानिक विकास का परिणाम है, जिसे नकारा नहीं जा सकता। अवस्थी ने विपक्ष को चेताते हुए कहा कि जब जनता आपदा से जूझ रही है, घर-परिवार उजड़ रहे हैं और लोग राहत व पुनर्वास की उम्मीद लगाए बैठे हैं, तब विपक्ष का केवल राजनीति चमकाने में व्यस्त रहना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने दो टूक कहा कि आपदा राहत पर सवाल उठाना आसान है, लेकिन असली चुनौती एकजुट होकर ठोस रणनीति बनाना और भविष्य के लिए सुरक्षित ढांचा खड़ा करना है। पढ़े पूरी खबर..


शिमला: हिमाचल विधानसभा में आपदा प्रबंधन पर हुई चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने विपक्ष पर तीखे तेवर दिखाए। उन्होंने कहा कि विपक्ष आपदा जैसी गंभीर स्थिति को भी राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है, जबकि यह समय जनता के साथ खड़े होने का है। अवस्थी ने साफ कहा - “आपदा न तो किसी मुख्यमंत्री के कारण आती है और न ही किसी सरकार की वजह से। यह जलवायु परिवर्तन और अवैज्ञानिक विकास का नतीजा है। ऐसे हालात में राजनीति करना जनता के साथ अन्याय है।”

विपक्ष द्वारा राहत वितरण में भेदभाव के आरोपों को पूरी तरह निराधार करार देते हुए अवस्थी ने कहा कि सरकार ने हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने दावा किया कि मुआवजा वितरण में कहीं कोई पक्षपात नहीं हुआ है। “यह कहना कि सरकार राहत बांटने में भेदभाव कर रही है, विपक्ष का सिर्फ एक बेबुनियाद आरोप है, ” अवस्थी ने दो टूक कहा।

अवस्थी ने जोर देकर कहा कि आपदा को राजनीति से जोड़ने के बजाय इससे निपटने के लिए ठोस और दीर्घकालिक रणनीति बनानी होगी। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य को आपदा प्रबंधन के लिए वैज्ञानिक निर्माण मानदंड, मजबूत आधारभूत ढांचा और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना होगा। उनके शब्दों में - “आपदा राजनीति का मंच नहीं है, बल्कि यह एकजुट होकर भविष्य की सुरक्षा तय करने का अवसर है।”

गौरतलब है कि हिमाचल की जनता आपदा से जूझ रही है। ऐसे समय में नेताओं का फर्ज़ राजनीति चमकाना नहीं, बल्कि प्रदेश को बचाने की ठोस योजना बनाना है। संजय अवस्थी का संदेश भी स्पष्ट है - आपदा पर बहस नहीं, बल्कि रणनीति चाहिए। अब समय आ गया है कि सत्ता और विपक्ष दोनों मिलकर प्रदेश के हित में एकजुट हों, क्योंकि जब जनता संकट में हो तो राजनीति नहीं, जिम्मेदारी ही असली धर्म है।

बता दें कि इस मानसून सत्र में पक्ष और विपक्ष को एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने के बजाय एकजुट होकर आपदा प्रबंधन पर गंभीर मंथन करना चाहिए था। मौजूदा प्राकृतिक संकट से लोगों को उबारने और भविष्य के लिए ठोस रणनीति बनाने हेतु सकारात्मक सुझाव देना ही जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है।

Have something to say? Post your comment

हिमाचल में और

बागवानों के लिए बड़ी खबर: अदानी कंपनी ने सेब प्रोक्योरमेंट रेट किए जारी, 24 से ट्रायल, 25 से होगी खरीद - जानें किस क्वालिटी का कितना दाम..

मुख्य न्यायाधीश ने नालदेहरा में पौधारोपण कार्यक्रम में की शिरकत, देवदार का पौधा रोपित कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, पढ़ें पूरी खबर..

भारतीय विधि संस्थान हरिदेवी के 110 छात्रों ने देखी सदन की कार्यवाही, विधान सभा अध्यक्ष से की मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर

कुलदीप सिंह पठानियां दिल्ली विधान सभा में आयोजित होने वाले पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में भाग लेंगे, पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस ऑफिस में गुटबाज़ी का विस्फोट: CM सुक्खू और मंत्री विक्रमादित्य के समर्थक आमने-सामने, नारेबाजी से गूंजा राजीव भवन, सह-प्रभारी की अपील बेअसर, पढ़ें पूरी खबर..

नालदेहरा में 23 अगस्त को पौधारोपण अभियान, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश करेंगे शिरकत, पढ़ें पूरी खबर..

शिमला तारादेवी : गोयल मोटर के पास सैनी की दुकान में अचानक आग, कोई जनहानि नही, पढ़ें पूरी खबर

हिमाचल विधानसभा की ऐतिहासिक पहल: भारत रत्न से सम्मानित हों डॉ. यशवंत सिंह परमार, विधानसभा में सर्वसम्मति से संकल्प पारित, पढ़ें पूरी खबर

छात्रों से संवाद के दौरान पठानियां ने कहा अब आप देश और लोकतान्त्रिक प्रणाली के ध्वज वाहक

अल्ट्राटेक बागा से सीमेंट लेकर जा रहा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक बाल-बाल बचा