हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट : 31 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने प्रदेश के इन 8 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया, पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आगामी 31 अगस्त तक भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। ऐसे में आपदा की मार झेल रहे हिमाचल के कुछ जिलों में परेशानियां कम होती नजर नहीं आ रही है। पूरे प्रदेश में अभी तक अगस्त महीने में 67 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला विज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि आज 29 अगस्त को 4 जिलों कांगड़ा, मंडी , ऊना और सिरमौर जिला में ऑरेंज अलर्ट है। कल 30 अगस्त को चंबा, कांगड़ा , कुल्लू और 31 अगस्त को चार जिलों ऊना, कांगड़ा, मंडी, सिरमौर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अन्य जिलों में भी भारी बारिश की संभावना है और येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि 2 सितंबर तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा 3 सितंबर से इसमें कुछ कमी आने की संभावना हो सकती है।
प्रदेश में भारी बारिश से 633 सड़कें 2 राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-03 और एनएच-305) और 1333 बिजली ट्रांसफार्मर ठप है। इसके अलावा 524 पेयजल योजनाएं बाधित है। वहीं मानसून सीजन में अब तक 312 लोगों की मौत हो गई है। 374 लोग घायल हुए हैं 38 लोग अभी भी लापता है। वहीं मानसून की आपदा में अब तक 2753 करोड़ की संपति नष्ट हो गई है।