शिमला: (HD News); प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं। मौसम साफ रहने पर वे आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे और धर्मशाला में बैठक करेंगे। इस दौरान प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री को आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी और राहत फंड की समय पर मंजूरी की मांग करेगी।
प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, पीएम मोदी सुबह कांगड़ा पहुंचेंगे और आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद धर्मशाला में बैठक करेंगे और दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली लौट जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा 9 सितंबर को होने की संभावना है। इस दौरान उन्हें प्रदेश में मानसून सीजन में हुई आपदा घटनाओं, बागवानों को हुए नुकसान और राहत कार्यों की जानकारी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल में मानसून के दौरान 50 से अधिक बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। वैज्ञानिकों की टीम इन घटनाओं के कारणों का निरीक्षण कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकांश घटनाएं नदी-नालों में नहीं, बल्कि पहाड़ी जंगलों में हुई हैं।
प्रदेश सरकार ने मणिमहेश में फंसे हुए 16 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालने के लिए हेलिकॉप्टर और एचआरटीसी बसों की मदद ली। श्रद्धालुओं को निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
बरसात के कारण बागवानों को भी नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि सेब और अन्य फसलें मंडियों तक पहुंचें। किन्नौर, शिमला और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में सरकार के प्रतिनिधि स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जीएसटी संशोधन से प्रदेश को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए नई नीति तैयार की जा रही है, ताकि आम जनता को कोई असर न पड़े।