शिमला: (HD News); प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजधानी शिमला से करीब 25 किलोमीटर दूर नालदेहरा स्थित औरमाह वैली रियल एस्टेट प्रोजेक्ट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लगातार दूसरे दिन छापेमारी की। शुक्रवार को शुरू हुई इस रेड शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान सीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में ईडी अधिकारियों ने विदेशी मुद्रा, लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव और कई अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस प्रोजेक्ट में एनआरआई निवेशकों को करोड़ों रुपये के फ्लैट बेचे गए और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों का लोन लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, नालदेहरा की खूबसूरत घाटी में लगभग 100 एकड़ भूमि पर यह रियल एस्टेट प्रोजेक्ट खड़ा किया जा रहा है, जिसमें करीब 1000 फ्लैट बनाने की योजना है। ईडी को आशंका है कि इस परियोजना के जरिए विदेशों में अवैध लेन-देन और संपत्ति खरीद-फरोख्त का खेल चल रहा है। छापेमारी के दौरान बरामद दस्तावेजों और डिजिटल उपकरणों से इस रैकेट से जुड़े कई और राज खुलने की संभावना जताई जा रही है।

ईडी की यह कार्रवाई प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े संभावित घोटालों की ओर इशारा करती है। जांच एजेंसी अब जब्त सामग्री की फॉरेंसिक जांच कर रही है, ताकि विदेशों में संपत्ति खरीदने और अवैध धन के लेन-देन के पुख्ता सबूत जुटाए जा सकें। यह मामला प्रदेश में रियल एस्टेट निवेश के नाम पर चल रही संदिग्ध गतिविधियों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।