शिमला: (HD News); शिमला में रविवार को व्यस्त मार्ग अचानक धंस गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गहरे गड्डे के कारण वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप्प हो गई और प्रशासन ने तत्काल सुरक्षा के लिए मार्ग बंद कर दिया।
मौके पर देखे गए हालात बताते हैं कि गड्डा इतना गहरा और बड़ा है कि यदि कोई वाहन या राहगीर अनजाने में इसमें फंस जाता तो गंभीर हादसा हो सकता था। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग को सील कर दिया है।

स्थानीय दुकानदारों और सब्जी मंडी आने-जाने वाले लोगों के अनुसार, यह मार्ग शहर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। सड़क धंसने से रोज़मर्रा की आवाजाही और आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है।
फिलहाल राहत की बात यह है कि हादसे के समय कोई भी वाहन या राहगीर गड्ढे में नहीं फंसा, जिससे बड़ी जान-माल की हानि टल गई। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग पर न जाएं और फिलहाल वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें।