शिमला: (HD News); शिमला जिले के शिलगांव (जुंगा रोड) पर मंगलवार रात हुई एक घटना ने इंसानियत और समर्पण की मिसाल पेश की। खाई में गिरी एक गाय को बचाने के लिए अग्निशमन विभाग, एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीमों ने वह कर दिखाया जो वाकई प्रेरणादायक है। न केवल गाय को खाई से सुरक्षित बाहर निकाला गया बल्कि टीम ने उसे अपने हाथों पर 600 मीटर तक उठाकर उसके मालिक तक पहुँचाया। पढ़ें पूरी खबर
23 सितंबर 2025 की रात को शिलगांव के पास एक गाय खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की और गाय को घटनास्थल से लगभग 200 मीटर दूर सुरक्षित स्थान तक पहुंचा दिया। लेकिन, बेहद संकरे और चुनौतीपूर्ण भूभाग के चलते सीमित मानवशक्ति और संसाधनों से गाय को गांव वापस लाना संभव नहीं हो पाया।

अगले दिन सुबह उजाले में विशेष अभियान चलाया गया। एसडीआरएफ की टीम ने फायर डिपार्टमेंट और होमगार्ड के साथ मिलकर मौके पर एक अस्थायी स्ट्रेचर तैयार किया। पूरे धैर्य और सावधानी से खाई में फंसी गाय को स्ट्रेचर पर सुरक्षित निकाला गया।
चुनौती यहीं खत्म नहीं हुई - रास्ता इतना ऊबड़-खाबड़ और संकरा था कि मशीनों का इस्तेमाल भी संभव नहीं था। ऐसे में टीम के जवानों ने गाय को लगभग 600 मीटर तक अपने कंधों पर उठाकर सुरक्षित स्थान तक पहुँचाया। अंततः गाय को उसके असली मालिक को सौंप दिया गया।
यह संयुक्त प्रयास न केवल एक सफल बचाव अभियान था, बल्कि यह इस बात की भी मिसाल है कि जब समर्पण और टीमवर्क साथ हो तो किसी भी मुश्किल कार्य को संभव बनाया जा सकता है। ग्रामीणों ने इस साहसिक बचाव अभियान की जमकर सराहना की और टीमों को धन्यवाद दिया।