शिमला (HD News): ललित कला अकादमी, नई दिल्ली के क्षेत्रीय केंद्र शिमला की ओर से 30 सितंबर 2025 को ‘सेवा पर्व’ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का मुख्य विषय ‘विकसित भारत (भारत @ 2047)’ तय किया गया है। इसमें पेशेवर कलाकारों से लेकर विश्वविद्यालय, आर्ट कॉलेज और स्कूल स्तर तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे।

ललित कला अकादमी, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के अधीन संचालित है। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ला करेंगे। सभी प्रतिभागियों के लिए कार्यक्रम के दौरान जलपान और दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। प्रतियोगिता का आयोजन ललित कला अकादमी, कला दीर्घा गेट्टी थिएटर परिसर, द रिज, शिमला में होगा। समय सुबह 9:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
🏆 पुरस्कार वितरण
पेशेवर कलाकार
प्रथम पुरस्कार – ₹1, 00, 000
द्वितीय पुरस्कार – ₹50, 000
तृतीय पुरस्कार – ₹25, 000
विश्वविद्यालय व आर्ट कॉलेज छात्र-छात्राएं
प्रथम पुरस्कार – ₹25, 000
द्वितीय पुरस्कार – ₹15, 000
तृतीय पुरस्कार – ₹10, 000
स्कूल स्तर के छात्र-छात्राएं
प्रथम पुरस्कार – ₹10, 000
द्वितीय पुरस्कार – ₹5, 000
तृतीय पुरस्कार – ₹2, 500
सांत्वना पुरस्कार – ₹1, 000 (2-3 प्रतिभागियों को)
महत्वपूर्ण निर्देश
प्रतिभागियों को पंजीकरण के लिए न्यूज़ पेपर कोल स्कैन करना होगा।
सभी को एक्रिलिक पेंट्स और कैनवास प्रतियोगिता स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा।
परिणाम और पुरस्कार वितरण उसी दिन शाम को किया जाएगा।
कलाकारों को अपनी कलाकृतियां और फोटो आधिकारिक सेवा पर्व पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी।
आधिकारिक पोर्टल: https://amritkaal.nic.in/sewa-parv
‘विकसित भारत’ थीम पर आधारित यह प्रतियोगिता न केवल कलाकारों को अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का मंच प्रदान करेगी बल्कि भारत के भविष्य की नई दृष्टि और संकल्प को भी उजागर करेगी। यह अवसर उन सभी कला प्रेमियों के लिए सुनहरा मौका है जो अपनी कला के माध्यम से देश के सपनों के भारत @ 2047 को चित्रित करना चाहते हैं।