शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सुपुत्र और मंत्री विक्रमादित्य सिंह की शादी में एक खूबसूरत और प्रेरणादायक दृश्य देखने को मिला। जब राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और उनकी धर्मपत्नी स्टेज पर वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे, तो दूल्हा-दुल्हन ने झुककर उनके पाँव छुए और अपने संस्कारों का सजीव परिचय दिया। इस पल ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों के दिल को छू लिया और वीरभद्र सिंह की परवरिश और हिमाचली परंपराओं के प्रति सम्मान की सकारात्मक झलक पेश की। पढ़ें पूरी खबर..
शिमला: (HD News); शिमला में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सुपुत्र और मंत्री विक्रमादित्य सिंह की शादी के अवसर पर एक खास दृश्य देखने को मिला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल अपनी पत्नी के साथ वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचे तो मंच पर दूल्हा-दुल्हन ने अपने संस्कारों का परिचय देकर सभी का दिल जीत लिया।
शादी समारोह के दौरान जब राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और उनकी धर्मपत्नी स्टेज पर पहुंचे तो विक्रमादित्य सिंह और उनकी पत्नी ने झुककर उनके पैर छुए और आशीर्वाद प्राप्त किया। इस पल ने वहां मौजूद हर किसी को प्रभावित कर दिया।

लोगों का कहना था कि यह नजारा वीरभद्र सिंह की दी हुई परवरिश और संस्कारों का परिचायक है। आधुनिकता के दौर में जहां परंपराएं धीरे-धीरे धुंधली पड़ रही हैं, वहीं विक्रमादित्य सिंह और उनकी धर्मपत्नी ने मंच पर ही अपने संस्कारों से समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया।
विवाह समारोह में यह दृश्य चर्चा का विषय बना रहा। मेहमानों और समर्थकों ने इसे हिमाचल की संस्कृति और परंपराओं की झलक बताते हुए सराहा। सचमुच, यह क्षण वीरभद्र सिंह परिवार की मर्यादा और परवरिश का सजीव उदाहरण बन गया।
