हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (पर्यटन) में विश्व पर्यटन दिवस के उपलक्ष्य पर पर्यटन सप्ताह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सप्ताहभर चलने वाले इस आयोजन में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों के माध्यम से छात्रों में पर्यटन के महत्व और सतत पर्यटन की अवधारणा को बढ़ावा दिया जा रहा है।
शिमला: (HD News); विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 19 सितंबर से शुरू हुए इस आयोजन का शुभारंभ खेल प्रतियोगिताओं से हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरि सिंह (अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभाग) रहे। साथ ही भारतीय सेना के कर्नल राकेश शर्मा, प्रो. सोनिया खान (निदेशक, व्यावसायिक शिक्षा संस्थान), प्रो. सुषमा रेवाल, प्रो. चंद्र मोहन परशीरा, प्रो. नितिन व्यास, डॉ. प्रीति कंवर नागल, डॉ. विनीत कमल, श्री सुरेंद्र और श्री विशाल मेहरा जैसे विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में छात्रों ने क्रिकेट, शतरंज और कैरम जैसे खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी खेल भावना का प्रदर्शन किया।
🎯 विशेष कार्यक्रम
25 सितंबर को आयोजित "हेरिटेज विजिट" और "ड्राई फूड प्रतियोगिता" ने छात्रों का उत्साह और बढ़ा दिया।
हेरिटेज विजिट : 45 छात्रों ने मशोबरा स्थित राष्ट्रपति निवास का भ्रमण किया। इस कार्यक्रम के समन्वयक शोधार्थी आशीष नेगी ने बताया कि ऐसे आयोजन छात्रों के ज्ञान और कौशल विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

ड्राई फूड प्रतियोगिता : होटल प्रबंधन के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों का मूल्यांकन GMHR कैफे एंड रेस्टोरेंट के महाप्रबंधक श्री सुशील शर्मा ने किया। उन्होंने छात्रों की प्रतिभा और आयोजन की सराहना की।
सप्ताहभर चल रहे इस आयोजन में छात्र बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। 29 सितंबर को विश्वविद्यालय के सभागार में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और समापन समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।