शिमला: (HD News); नवरात्रों के शुभ अवसर पर राजधानी शिमला का माहौल धार्मिक रंगों से सराबोर होने वाला है। माता चामुंडा मंदिर डाउन डेल, शिमला से 30 सितंबर 2025 को माता चामुंडा का भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान डोल-नगाड़ों की गूंज और भक्तिमय माहौल से पूरा शहर झूम उठेगा।
मंदिर प्रशासन की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, यह रथयात्रा सुबह मंदिर परिसर से शुरू होकर लकड़ बाजार–छोटा शिमला–लोअर बाजार होते हुए शाम तक अपने पारंपरिक गंतव्य तक पहुंचेगी। यात्रा के दौरान पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा मार्ग गूंजेगा।

प्रशासन को दी गई सूचना
मंदिर कमेटी ने इस आयोजन को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखकर पुलिस सहायता और सुरक्षा इंतज़ाम की मांग की है। 26 सितंबर को एडीएम शहरी और एसपी शिमला को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि रथयात्रा के दौरान भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, ऐसे में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

भक्तों में उत्साह
मां चामुंडा के भक्तों में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है। श्रद्धालु इसे नवरात्रों के पावन अवसर पर विशेष आशीर्वाद का अवसर मान रहे हैं। मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे परंपरा के अनुसार अनुशासन और श्रद्धा बनाए रखें।
नियमावली भी जारी
मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम भी तय किए हैं—
डोल-नगाड़े केवल निर्धारित स्थानों पर ही बजाए जाएंगे।
शराब और मांसाहार का प्रयोग वर्जित रहेगा।
यात्रा मार्ग में अनुशासन और शांति बनाए रखना अनिवार्य होगा।

शिमला में 30 सितंबर को होने वाली मां चामुंडा की भव्य रथयात्रा नवरात्रों की आस्था और परंपरा का प्रतीक होगी। डोल-नगाड़ों और भक्तिमय माहौल से शहर गूंजेगा तो वहीं श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए प्रशासन भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं में जुट गया है। उम्मीद की जा रही है कि यह आयोजन श्रद्धा, अनुशासन और उत्साह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न होगा।
यह जानकारी भगत संसार सागर, पुजारी माता चामुंडा मंदिर डाउन डेल, शिमला ने दी।