शिमला:(HD News); शिमला पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि हरि कृष्ण हिमराल ने अपनी धर्मपत्नी सहित की। विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने समारोह को यादगार बना दिया। मुख्य अतिथि हरि कृष्ण हिमराल ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं।
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि इस वर्ष का वार्षिक समारोह विशेष रहा क्योंकि विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियों में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों को भी रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।

मुख्य अतिथि हरि कृष्ण हिमराल और उनकी धर्मपत्नी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया और विद्यालय परिवार को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। विद्यालय की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
