
शिमला में रविवार तड़के निगम विहार क्षेत्र में सेब से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में चालक और परिचालक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया। सेब सीज़न के बीच हुए इस हादसे ने एक बार फिर भारी वाहनों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पढ़ें पूरी खबर..

शिमला : (HD News); राजधानी शिमला में रविवार सुबह तड़के एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब सेब से भरा एक ट्रक निगम विहार क्षेत्र में अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक और परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हरियाणा नंबर का ट्रक सेब की खेप लेकर शिमला से बाहर जा रहा था। निगम विहार के पास अचानक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क से नीचे खाई की ओर लुढ़क गया। हालांकि सड़क किनारे लगे घने पेड़ों ने ट्रक को और गहराई में जाने से रोक दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर सेब सीजन में भारी वाहनों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
