सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 2 महीने होने वाले हैं. लेकिन अभी तक एक्टर के सुसाइड की वजह का पता नहीं चला है. केस की जांच को लेकर भी सियासत देखने को मिल रही है. ऐसे में सुशांत के लिए न्याय की मांग लगातार उठ रही है. अब सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई के लिए सीबीआई जांच की मांग को लेकर आवाज उठाई है.
सुशांत की बहन ने की सीबीआई जांच की मांग.
श्वेता ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने एक बोर्ड को पकड़ा हुआ है. उसमें लिखा है- मैं सुशांत सिंह राजपूत की बहन हूं. मैं सुशांत केस के लिए सीबीआई जांच की अपील करती हूं. कैप्शन में उन्होंने लिखा- समय है कि हम सच को खोजें ताकि हमें न्याय मिल सके. प्लीज हमारे परिवार और पूरी दुनिया की मदद करें ये जानने के लिए कि क्या सच है. ताकि एक नतीजे पर पहुंचा जा सके. वरना हम कभी शांतिभरा जीवन नहीं जी सकेंगे. सुशांत केस की सीबीआई जांच के लिए अपनी आवाज उठाएं.