एक्टर सोनू सूद ने कोरोना काल में लोगों की काफी मदद की है. प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाना हो या फिर विदेश में फंसे छात्रों का सहारा बनना, एक्टर ने वो काम किया जिससे ना सिर्फ लोगों की मदद हुई बल्कि मुश्किल समय में सभी ने हिम्मत भी रखी. अब क्योंकि सोनू सूद इतनी मदद कर रहे हैं, इसलिए कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी मांगे भी की जा रही हैं जिनको शायद सोनू भी पूरा नहीं करना चाहते.
यूजर ने सोनू सूद से मांगी गाड़ी
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने सोनू सूद से एक गाड़ी की मांग की. यूजर ने बताया था कि उसे राजस्थान जाना है अपनी पत्ती के दादा-दादी से मिलने. यूजर ने जोर देकर बोला कि उसे खुद गाड़ी चलाकर जाना है. अब सोनू सूद ने इस सवाल पर मजेदार जवाब दिया है. कही ना कही सोनू समझ गए थे कि ये यूजर मस्ती कर रहा है, इसलिए उन्होंने जवाब भी ऐसा ही दिया. सोनू ने ट्वीट कर लिखा- अरे खुद क्यों ड्राइव करना है, मैं छोड़ देता हूं ना. मुझे बता दीजिएगा कि आपको कौन सी गाड़ी पसंद आएगी और क्या एसी टेम्परेचर आपके लिए ठीक रहेगा.