पॉपुलर आर्टिस्ट राम इंद्रनील कामत का निधन हो गया है. उन्हें उनके मुंबई स्थित घर के बाथटब में मृत पाया गया. वे मुंबई के माटुंगा में रहते थे. पुलिस ने मामले में एक्सीडेंटल डेथ का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस को ये सुसाइड केस नजर आता है.
पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी मिला है. कहा जा रहा है कि कामत ने अपने सुसाइड नोट में किसी को इस घटना के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया है. पुलिस राम इंद्रनील कामत के परिवारवालों और करीबियों से पूछताछ कर रही है. खबरें थीं कि राम कामत लंबे समय से तनाव में थे और लॉकडाउन ने उनकी हालत को और भी बद्दतर बना दिया था. राम 41 साल के थे. वे अपनी मां के साथ रहते थे.