सबकी चहेती शिल्पा शिंदे फिर से टीवी पर कमबैक करने वाली हैं. शिल्पा स्टार भारत के न्यू शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में काम करेंगी. इस शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शिंदे माधुरी दीक्षित के अवतार में स्टनिंग लग रही हैं.
स्टार भारत ने इस शो का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- शिल्पा शिंदे और डॉक्टर संकेत भोंसले दोनों अपने फैंस के लिए ला रहे हैं हंसी का जोरदार धमाका, जो बोरडम को चुटकी में दूर कर देगा. गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान 31 अगस्त से रात 8 बजे स्टार भारत पर प्रसारित होगा. इस कॉमेडी शो में सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. शो को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.