अभिनेत्री पायल घोष ने फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का नाम लिए बिना उन्हें एक 'गिद्ध' कहा है। हाल ही में पायल ने कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पायल ने कश्यप के खिलाफ लगाए गए अपने आरोपों को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा से मुलाकात की।
मीटिंग के बाद उन्होंने मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट कीं. अभिनेत्री ने इन फोटो को कैप्शन दिया, "मैं रेखा शर्मा मैडम और राष्ट्रीय महिला आयोग का दिल से धन्यवाद देती हूं कि वे मेरे साथ खड़े हैं। जब कुछ महिलाओं ने गिद्ध का पक्ष लेने का निर्णय लिया तो इस संगठन ने मेरा साथ दिया।