अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाई न्यायालय ने बुधवार को कड़ी शर्तों के साथ जमानत दे दी है। वह जेल से रिहा होने के बाद राल डेढ़ बजे अपने घर पहुंची। रिया ने जेल में 28 दिन गुजारे हैं। जमानत देते हुए अदालत ने कहा कि जैसा एनसीबी ने आरोप लगाया था, रिया किसी ड्रग माफिया का हिस्सा नहीं हैं।
इसके साथ ही अदालत ने एनसीबी की उस दलील को भी खारिज कर दिया कि प्रसिद्ध लोगों या लोकप्रिय हस्तियों के साथ कठोर बर्ताव होना चाहिए ताकि उदाहरण पेश किया जा सके। अदालत ने कहा कि कानून के समक्ष सभी बराबर हैं। अदालत ने कहा, ‘‘वह ड्रग डीलर्स का हिस्सा नहीं हैं. उसने कथित रूप से अपने खरीदे हुए मादक पदार्थ को धन या किसी अन्य लाभ के लिए किसी और को नहीं दिया।’’