टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जीत के जश्न में इस कदर डूबे कि पावं से जूते खोले, बीयर डाली और पी गए, सोशल मीडिया में हुआ वायरल वीडियो…
नई दिल्ली: (हिमदर्शन न्यूज़); रविवार को T20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। खिताबी जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी जश्न में ऐसे डूबे कि बीयर को जूते में डालकर पी गए।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जूते में डालकर पी बीयर, ऐसे मनाया जीत का जश्न ..
सोमवार को आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें मैथ्यू वेड और मार्कस स्टोइनिस जूते में बीयर डालकर पीते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि रविवार को खेले गए मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में मिचेल मार्श का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने 77 रन की तूफानी पारी खेली। डेविड वॉर्नर ने भी 38 गेंदों में 55 रन बनाए।
जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। आईसीसी ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें मैथ्यू वेड अपना जूता निकालकर उस में बीयर डाल कर पीते नजर आ रहे हैं। इसके बाद स्टोइनिस ने उसी जूते को पकड़ा और बीयर डाल कर पीते हुए नजर आए। इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।