शिमला: शिखर धवन की अगुआई में भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा हैमिल्टन में खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के गेंदबाज 307 रन के लक्ष्य का बचाव नहीं कर सके. भारतीय टीम ने श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और शुभमन गिल के अर्धशतकों के सहारे निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियम्सन (नाबाद 94) और टॉम लैथम (नाबाद 145) की नाबाद पारियों की बदौलत लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की तरफ से उमरान मलिक ने दो विकेट झटके.
India vs New Zealand Dream 11
कप्तान - केन विलियम्सन
उपकप्तान - श्रेयस अय्यर
विकेटकीपर - डेवॉन कॉनवे
बल्लेबाज- शिखर धवन, फिन एलेन, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर- वॉशिंगटन सुंदर, एम.ब्रेसवेल
गेंदबाज – टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन और उमरान मलिक
भारत की संभावित प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और कुलदीप सेन.
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, एम. ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन.
न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन (कप्तान), ऋषभं पत (उप कप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुडा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक.
वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रैसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी.
DISCLAIMER : This team is based on the understanding, analysis, and instinct of the author. While selecting your team, consider the points mentioned and make your own decision.