शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में अब एक नया नियम लागू किया जा रहा है, जिसके तहत श्रद्धालुओं से मर्यादित वस्त्र पहनकर आने की अपील की जाएगी। हाल ही में मंदिर प्रशासन ने इस फैसले पर विचार किया है। जल्द ही मंदिर के प्रवेश द्वार पर तथा इस संबंध में रिज से जाखू मन्दिर जाने वाले रास्तों पर अपील बोर्ड भी लगाए जाएंगे, ताकि श्री हनुमान भक्त इस नियम का पालन करें..
शिमला: (HD News); देश के कई मंदिरों के प्रवेश द्वार पर अपील बोर्ड्स देखे जा सकते हैं, जिनमें लोगों से मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर आने की अपील की जाती है। इसमें हिमाचल प्रदेश के भी कई मंदिर शामिल है। शिमला के प्रसिद्ध जाखू मंदिर में भी बहुत जल्द अब ऐसे ही अपील बोर्ड लगाए जाने है। जाखू मंदिर हनुमान जी को समर्पित है। यह शिमला की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु शीश नवाने आते है।
बीते 2 माह पहले 31 अगस्त को शिमला के उपायुक्त के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में यह मामला उठा था। इस बैठक में शिमला के तीन प्रमुख मंदिरों तारादेवी, संकटमोचन और जाखू मंदिर के प्रतिनिधि पहुंचे थे। जाखू मंदिर न्यास की बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर के भीतर मर्यादित वस्त्र पहनकर के ही श्रद्धालु दर्शनों के लिए आएं। इस बारे में मंदिर परिसर में जगह-जगह अपील बोर्ड लगाए जाएंगे। मंदिर न्यास के सदस्यों ने यह सुझाव रखा था, जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई।
जानकारी के अनुसार मंदिर के प्रवेश द्वार सहित रिज मैदान से आने वाले पैदल रास्ते और अन्य रास्तों में इन बोर्डों को लगाया जाना है। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन की देखरेख में मंगलवार को यह अपील बोर्ड जाखू मंदिर में लगाए जा सकते हैं।