फिर दिखा तेज रफ्तार का कहर, चंडीगढ़ नंबर की कार ने 6 लोगों को कुचला, 4 की मौके पर मौत, 2 घायल, पढ़ें पूरी खबर..
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेज रफ्तार एक कार ने चार लोगों की जान ले ली। इस भीषण सड़क हादसे में कार 6 लोगों को कुचलते हुए निकल गई। इनमें से 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि कार कई लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गई।

रफ्तार का ये जानलेवा कहर देहरादून के साईं मंदिर के पास देखने को मिला। यहां स्कूटी सवार सहित पैदल लोगों को कुचलते हुए कार निकल गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आईजी गढ़वाल, एसएसपी सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामला हिट एंड रन का बताया जा रहा है। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है।

राजपुर थाना प्रभारी पीड़ी भट्ट ने बताया कि पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है। मौके पर लगे CCTV कैमरों को भी चेक किया जा रहा है, जिससे हादसे की वजह स्पष्ट हो सके। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर की है।
वहीं देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कार ने छह लोगों को टक्कर मारी थी, जिसमें से चार की मौत हो गई है। वहीं दो की हालत गंभीर है। आरोपी ड्राइवर की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
